गुरुग्राम में ह्यूमन पब में बम से हमला करने का मामला सामने आया है। बम फेंकने वाले आरोपी को गुरुग्राम पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी से क्राइम ब्रांच, गुरुग्राम और एसटीएफ हरियाणा गहनता से पूछताछ कर रही है।चंडीगढ़ के बाद अब साइबर सिटी गुरुग्राम के पब में हमला हुआ है। गुरुग्राम के सेक्टर 29 मार्केट में ह्यूमन पब में सुतली बम से हमला किया गया है। पब के बाहर बम फेंकने से एक स्कूटी जलकर राख हो गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
